अपडेटेड 7 July 2024 at 22:11 IST
Abhishek Sharma ने किस खिलाड़ी से उधार में लिया बल्ला? ठोका शतक, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
Abhishek Sharma Century: शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा का बड़ा खुलासा कि आज वे अपने बैट से नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी के बल्ले से खेले। कौन है ये खिलाड़ी?
- खेल समाचार
- 3 min read

Abhishek Sharma: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM 2nd T20I) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए 24 घंटे के अंदर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में 100 रनों से हराया।
दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में शतक ठोक डाला। इस पारी के दौरान अभिषेक ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई कीर्तिमान अपने नाम किए। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज वे अपने बैट से नहीं खेले बल्कि उन्होंने किसी और खिलाड़ी से बैट मांगा था। कौन है ये खिलाड़ी जिसका बैट अभिषेक के लिए इतना लकी साबित हुआ?
अभिषेक शर्मा ने किसके बैट से जड़ा शतक?
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, “आज मै शुभमन गिल के बैट से खेला। मैं ऐसा पहले भी कर चुका हूं। जब भी मुझे रन बनाने होते हैं, मैं उनसे उनका बैट मांग लेता हूं।” आपको बता दें कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। गिल और अभिषेक पंजाब में एक ही एज ग्रुप में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और उन्हें घनिष्ठ मित्र के रूप में जाना जाता है।
दोनों ने 2017 में एक ही सत्र में पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया और फिर 2018 में अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और खिताब जीता। गिल ने उस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और उसके बाद उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। वह भारत की जीत के स्टार खिलाड़ी थे, लेकिन अभिषेक की ऑलराउंड प्रतिभा को भी अनदेखा नहीं किया जा सका।
Advertisement
अभिषेक शर्मा का रौद्र रूप
पहले टी20 मुकाबले में खाता भी न खोल पाने वाले अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के हर एक गेंदबाजी की फुरस्त से कुटाई की। अभिषेक ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से धमाकेदार शतक जड़ दिया। फिफ्टी से शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया। अभिषेक शर्मा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर शतक पूरा किया। यह दिखाता है कि वह रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। वे 43 गेंदों पर 82 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने जिन्बाब्वे के गेंदबाज वेलिंगटन को लगातार तीन छक्के मारे।
ये भी पढ़ें- 'शतकवीर' अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी; चौके-छक्कों जड़ते हुए रोहित, सूर्या के क्लब में ली एंट्री | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 22:07 IST