अपडेटेड 22 July 2024 at 12:56 IST
टीम इंडिया में गौतम गंभीर के 2 करीबी की एंट्री, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, एक नाम तो कर देगा हैरान
गौतम गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बतौर हेड कोच अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने सहायक कोच पर बड़ा ऐलान किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोमवार को मीडिया के सामने रूबरू हुए। मुंबई में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातों का खुलासा हुआ। भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस शृंखला से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के बारे में खूब चर्चा हो रही है।
गौतम गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। सपोर्ट स्टाफ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट के नामों की चर्चा सुनी है। गंभीर ने आगे कहा कि मैंने बीसीसीआई के सामने जिन नामों की चर्चा की थी उनमें से लगभग सब पर सहमति बन गई है।
सहायक कोच होंगे अभिषेक नायर और डोशेट
सोमवार को गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ''सहायक कोच के तौर पर हमने अभिषेक नायर और डोशेट के नामों की चर्चा सुनी है। श्रीलंका दौरे के बाद सपोर्ट स्टाफ के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी मिल जाएगी। इस सीरीज के बाद भी हमारे पास एक महिना है। श्रीलंका दौरे पर अभिषेक, साईराज और डोशेट रहेंगे।
गंभीर के करीबी हैं नायर और डोशेट
बता दें कि गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सहयोगी स्टाफ के रोल में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट का सुझाव दिया था। ये दोनों गंभीर के करीबी माने जाते हैं। आईपीएल 2024 के दौरान भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में दोनों सपोर्ट स्टाफ की भूमिका निभा रहे थे।
Advertisement
बता दें कि अभिषेक नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट और फिर कोच के रूप में उनका अनुभव अच्छा रहा है। KKR में रिंकू सिंह को निखारने में अभिषेक का अहम हाथ है। वहीं बात करें रयान टेन डोशेट की तो इस नाम से ज्यादा लोग परिचित नहीं होंगे। डोशेट ने इंटरनेशनल स्तर पर नीदरलैंड के लिए खेला है और आईपीएल 2024 में वो KKR टीम के साथ थे। फिलहाल वो अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 12:56 IST