अपडेटेड 5 March 2024 at 17:07 IST
'अब रोहित भाई को गुस्सा आएगा...' अनंत अंबानी की प्री वेडिंग से लौटते समय हिटमैन के साथ क्या हुआ?
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Viral Video: एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुआ। इस कपल का प्री वेडिंग कार्यक्रम काफी भव्य और शानदार रहा।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रम में देश विदेश की कई हस्तियों ने शिरकत की। खेल जगत से भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान एम एस धोनी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ी पहुंचे। इस कार्यक्रम से लौट रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं-
अब रोहित भाई को गुस्सा आएगा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ अनंत अंवानी की प्री वेडिंग कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद रोहित शर्मा जब इस कार्यक्रम से वापसी करने लगे तो एयरपोर्ट पर कुछ फोटोग्राफर्स ने उनसे फोटो की मांग की। आपको बता दें कि रोहित शर्मा कई बार एयरपोर्ट पर फोटो की मांग करने वाले पैपराजी पर कई बार भड़क चुके हैं। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के लौटेने के दौरान भी जब फोटोग्रफर्स ने रोहित शर्मा से फोटो की मांग की तो उनमें से एक पैपराजी बोल उठा कि, 'अब रोहित भाई को गुस्सा आएगा, सॉरी भाई!'
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस कार्यक्रम में तीन दिनों के लिए नही थे बल्कि वे शायद दूसरे ही दिन अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए वापस आ गए थे। रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है यानी सीरीज में बढ़त बनाने के साथ ही टीम इंडिया ये सीरीज जीत भी चुकी है।
Advertisement
धर्मशाला टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन
धर्मशाला टेस्ट मैच में मौसम को लेकर खबर अच्छी नहीं कही जा सकती है। बर्फ गिरने के आसार हैं और बारिश की संभावना भी है। मौसम काफी ठंडा रहने वाला है। ऐसे में मुकाबले पर संकट के बादल भी मंडरा रहे हैं। देखना होगा कि 7 मार्च को मौसम कैसा रहेगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला में 7 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट, जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 16:58 IST