अपडेटेड 4 March 2025 at 16:59 IST
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के मुख्य कोच बने रहेंगे आकिब जावेद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिये कहा है।
- खेल समाचार
- 1 min read

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिये कहा है । पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड दौरे के बीच समय कम होने के कारण आकिब मुख्य कोच बने रहेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ पीसीबी ने इस बीच नये मुख्य कोच को तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।’’
पिछले साल पीसीबी ने जैसन गिलेस्पी को टेस्ट और गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों के प्रारूप का कोच बनाया था लेकिन दोनों ने बोर्ड के साथ मसलों का हवाला देकर छह से आठ महीने के भीतर इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद आकिब को सफेद गेंद की टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया और दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में वह टेस्ट टीम के भी मुख्य कोच रहे । वह तीन देशों की श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी में भी टीम के कोच थे जिसमें मेजबान टीम एक भी जीत दर्ज किये बिना बाहर हो गई । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ बल्लेबाजी कोच होंगे।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: दुबई में चढ़ा पारा, रन के लिए भाग रहे थे लाबुशेन, जडेजा ने पीछे से पकड़ा तो स्मिथ को आया गुस्सा, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 16:59 IST