sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:30 IST, February 4th 2025

टीम इंडिया के 3 खतरनाक खिलाड़ी, जिनके चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं होने से राहत की सांस ले रहे होंगे विरोधी

Champions Trophy 2025: नजर डालते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे विरोधी टीमें राहत की सांस ले रही होगी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
3 dangerous players of Team India who will not play Champions Trophy
टीम इंडिया के ये 3 खतरनाक खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे | Image: BCCI.TV

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा और टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। रोहित एंड कंपनी ग्रुप-ए में हैं, जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आखिरी बार जब 2017 में इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तब भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था, हालांकि फाइनल में उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने को बेकरार होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन आज बात करते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की जो इस टीम का हिस्सा नहीं हैं जिससे विरोधी टीमें राहत की सांस ले रही होगी।

अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा T20 क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन ODI में अभी भी उन्हें डेब्यू का इंतजार है। अभिषेक ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 17 मैच खेले हैं और 193.84 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शानदार शतक भी ठोके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 135 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में सेंचुरी ठोककर सनसनी मचा दी। वो T20I में तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने। अभिषेक शर्मा फिलहाल जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए हर भारतीय चाहते होंगे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी खेले, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, जिससे विरोधी टीमें तो बिल्कुल शिकायत नहीं करेगी।

Uploaded image

वरुण चक्रवर्ती

वापसी कैसे करनी है ये कोई वरुण चक्रवर्ती से सीखे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तमिलनाडु के क्रिकेटर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर मेहनत की और अपनी गेंदबाजी पर काम किया। आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाई और उसके बाद प्रमुख स्पिनर बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में इंग्लिश बल्लेबाज फंसते चले गए और मिस्ट्री स्पिनर ने 5 मैचों में 14 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चुनने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी वरुण को ODI के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Uploaded image

तिलक वर्मा

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा T20I में भी भारत के लिए धूम मचा रहे हैं। हाल के दिनों में उनका फॉर्म अद्भुत रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो लगातार शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी। 

Uploaded image

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को उनके जैसे बल्लेबाज की जरूरत तो है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें जगह नहीं मिली है। हालांकि, तिलक भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 4 ODI में 22.66 की औसत से 68 रन बनाए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा, एक्स वाइफ हसीन जहां मे सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

अपडेटेड 07:30 IST, February 4th 2025