अपडेटेड 19 February 2025 at 08:18 IST

29 साल बाद पाकिस्तान में ICC टूर्नामेंट की वापसी, PAK vs NZ मैच पर कहीं बारिश फेर ना दे पानी, जानें कराची के मौसम का हाल

Champions Trophy: साल 1996 के बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की होस्टिंग कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगा।

Follow : Google News Icon  
NZ vs PAK Weather Report, Champions Trophy 2025
NZ vs PAK Weather Report, Champions Trophy 2025 | Image: X and AP

Champions Trophy, PAK vs NZ Weather Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। इसस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है। यानी 1996 के बाद (29 साल बाद) पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है।

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को ट्राई सीरीज में मात देकर ये बात साबित कर चुकी है कि कीवियों को हल्के में लेने की गलती पाक कतई न करे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में कैसा होगा मौसम का मिजाज? कहीं बारिश इस मैच का मजा तो किरकिरा नहीं कर देगी।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन?

ये चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन है। 9वें सीजन का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से आधे घंटे पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। कराची में 19 फरवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के 10% चांस हैं और हवा 21 किलोमीटर/ प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें ट्राई सीरीज में आमने-सामने थीं। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर जीत हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें तीनों बार कीवियों ने पाक को करारी शिकस्त दी है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें कुल 118 बार आमने-सामने हुईं है। इसमें पाकिस्तान को 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच अपने नाम किए हैं।

Advertisement

कैसी है कराची की पिच रिपोर्ट?

कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के हक में रहेगी। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ओस का असर भी बढ़ता जाएगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी तो टीम के जीतने के चांसेज बढ़ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: फखर जमां, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, उस्मान खान।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन।

ये भी पढ़ें- अब हद पार कर रहा पाकिस्तान... फिर किया तिरंगे का अपमान, फहराया भारत का उल्टा झंडा, VIDEO देख खौल उठेगा खून

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 08:18 IST