sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 7th 2024, 21:05 IST

COPA अमेरिका में कोलंबिया का दबदबा बरकरार, पनामा को 5-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में की एंट्री

दुनिया की 12वीं रैंकिंग की फुटबॉल टीम कोलंबिया का कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में दबदबा बरकरार है। कोलंबिया ने पनामा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Follow: Google News Icon
Colombia thrashes Panama 5-0 to reach Copa America semi-finals
पनामा को 5-0 से रौंदकर कोलंबिया कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में | Image: X

COPA America: कोलंबिया (Colombia) ने दबदबा बनाते हुए कोपा अमेरिका (COPA America) फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पनामा को 5-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

इस जीत के साथ कोलंबिया ने अपने अजेय अभियान को 27 मैच तक पहुंचा दिया। एरिजोना के ग्लेनडेल में शनिवार को खेले गए इस मैच में पूरी तरह कोलंबिया का दबदबा दिखा। जॉन कोरडोवा ने आठवें मिनट में जेम्स रोड्रिग्ज की कॉर्नर किक पर हैडर से गोल दागकर कोलंबिया को 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर रोड्रिग्ज ने 10 मिनट के भीतर पेनल्टी किक पर एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से आगे किया।

लुई डियाज ने रोड्रिग्ज के पास पर गोल दागकर कोलंबिया की बढ़त 3-0 की। हाफ टाइम तक कोलंबिया की टीम 3-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में 70वें मिनट में रिचर्ड रायोस और फिर मिगुएल बोर्जा ने इंजरी टाइम में पेनल्टी किक पर गोल कर के कोलंबिया की 5-0 से जीत सुनिश्चित की। बता दें कि कोलंबिया अब बुधवार को सेमीफइनल में उरूग्वे से भिड़ेगा, जिसने 5 बार के विश्व विजेता ब्राजील को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया है।

ये भी पढ़ें- खाने के पड़े लाले और स्टेडियम्स की मरम्मत में लगा पाकिस्तान, फिर भी पूरी नहीं होगी ये जिद्द

पब्लिश्ड July 7th 2024, 21:05 IST