sb.scorecardresearch

Published 20:30 IST, September 23rd 2024

'उसने पाठ्यक्रम से हटकर...', चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीतने वाले गुकेश को लेकर कोच का बड़ा खुलासा

2024 चेस ओलंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले डी गुकेश के कोच वी भास्कर ने अपने शिष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
D Gukesh
डी गुकेश | Image: X

Chess Olympiad: 2024 चेस ओलंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले डी गुकेश के कोच वी भास्कर ने गुकेश को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने स्कूल में पाठ्यक्रम से इधर-उधर की गतिविधि के तौर पर चेस को अपनाया था, जो बाद में उनका जुनून बन गया और उसी का परिणाम है कि आज इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।

ग्रैंडमास्टर गुकेश ने रविवार को बुडापेस्ट में ओपन वर्ग में भारत को पहली बार शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुकेश के बचपन के कोच वी भास्कर ने वेलाम्मल विद्यालय में तब उनकी प्रतिभा को पहचाना जब वह सिर्फ सात साल के थे।

भास्कर ने कहा,‘‘हमने तब शुरुआत की जब वो (गुकेश) वेलाम्मल विद्यालय में कक्षा एक में था। वह पाठ्यक्रम से इतर की गतिविधियों में भाग लेता था। जब वह सात साल का था तब मैंने उसमें एक ललक देखी और उसे व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए आने को कहा। हमने कई वर्षों तक उसके खेल को निखारने पर काम किया।’’

शतरंज की दुनिया में तीसरे सबसे युवा ग्रैंड मास्टर गुकेश इस साल के अंत में विश्व खिताब के लिए चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। भास्कर ने कहा कि गुकेश वास्तव में प्रतिभाशाली बच्चा था जिसे शुरुआती दिनों से ही अपने खेल के साथ प्रयोग करना पसंद था।

उन्होंने कहा,‘‘उसने छोटी उम्र से ही अपने खेल में काफी प्रयोग करने शुरू कर दिए थे और मुझे तब बहुत खुशी हुई कि वह दुनिया का तीसरा सबसे कम उम्र का ग्रैंडमास्टर बना। मुझे बहुत खुशी हुई जब उसने टोरंटो में कैंडिडेट्स जीता और इस साल के अंत में सिंगापुर में विश्व चैंपियन डिंग को चुनौती देने का अधिकार हासिल किया।’’

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:30 IST, September 23rd 2024