अपडेटेड 12 October 2024 at 14:04 IST
शंघाई मास्टर्स में बड़ा उलटपेर, ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट अल्काराज को माचाक ने हराया
थॉमस माचाक ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के 12 मैचों के विजय रथ को रोक दिया है। माचाक ने उन्हें शंघाई मास्टर्स में हराया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Tennis News: दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के 12 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए थॉमस माचाक ने शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में उन्हें 7-6, 7-5 से हरा दिया।
दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के माचाक का सामना अब सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनेर से होगा। पिछले हफ्ते अल्काराज ने चीन ओपन के फाइनल में सिनेर को हराया था।
सिनेर ने क्वार्टर फाइनल में रूस से दानिल मेदवेदेव को 6-1, 6-4 से मात दी। वहीं वुहान ओपन में एरिना सबालेंका ने दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी युलिया पुतिनत्सेवा को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा।
अमेरिकी ओपन चैम्पियन सबालेंका वुहान में 14 मैच जीत चुकी है। उन्होंने 2018 में खिताब जीता और 2019 में उसे बरकरार रखा । इसके बाद पांच साल तक कोरोना महामारी के कारण वुहान ओपन नहीं खेला गया। अमेरिका की कोको गाफ ने 17वीं रैंकिंग वाली मार्टा कोस्तियुक को 6 . 4, 6- से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना 45वीं रैंकिंग वाली मागडा लिनेट से होगा, जिन्होंने डारिया कासात्किना को 6-2, 6-3 से मात दी।
Advertisement
पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन ने लैला फर्नांडिज को 5-7, 6-3, 6-0 से हराया, जबकि छठी रैंकिंग वाली जैस्मीन पाओलिनी ने एरिका आंद्रीवा को 6-3, 6-2 से मात दी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 October 2024 at 14:04 IST