sb.scorecardresearch

Published 15:14 IST, October 4th 2024

बोपन्ना और डोडिग की जोड़ी शंघाई मास्टर्स के दूसरे दौर में

रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग ने सीधे सेटों में जीत के साथ ATP शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Veteran Tennis Player Rohan Bopanna
रोहन बोपन्ना | Image: X

Tennis News: भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग ने शुक्रवार को चीन के शंघाई में पाब्लो कैरेनो बुस्टा और पेड्रो मार्टिनेज पर सीधे सेटों में जीत के साथ एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

बोपन्ना और डोडिग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 63 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मैच में 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। इस तरह से इन दोनों ने जोड़ी बनाने के बाद अपने पहले मैच में ही जीत दर्ज की।

बोपन्ना और डोडिग ने 5 ऐस लगाए और आठ ब्रेक प्वाइंट में से तीन को भुनाया। उन्होंने अपने सर्विस गेम में चार बार ब्रेक प्वाइंट के मौके भी बचाए और मैच में केवल एक बार सर्विस गंवाई।

सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन दोनों के पहले दौर में बाहर होने से भारत की एकल में चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी है। रामकुमार ने क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी जबकि नागल को सीधे प्रवेश मिला था।

बता दें कि रोहन बोपन्ना 2024 पेरिस ओलंपिक में कुछ खास नहीं कर पाए थे। खेलों के सबसे बड़े मंच पर उनका निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। 

ये भी पढ़ें- KBC में कोहली-रोहित-जायसवाल से जुड़े सवाल पर फंस गया कंटेस्टेंट, ऑडियंस भी हुई कंफ्यूज; फिर…

Updated 15:14 IST, October 4th 2024