sb.scorecardresearch

Published 23:22 IST, October 1st 2024

BCCI प्रदेश क्रिकेट संघों को देगा आधुनिक ‘एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम’, क्या है? जानिए पूरी डिटेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रदेश संघों को आधुनिक ‘एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम’ (AMS) देगा, जिससे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Jay Shah
Jay Shah | Image: BCCI

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रदेश संघों को आधुनिक ‘एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम’ (AMS) देगा, जिससे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

प्रदेश संघों को भेजे पत्र में BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया कि बेंगलुरु के सेंटर आफ एक्सीलैंस की एक टीम AMS के प्रभावी इस्तेमाल की जानकारी देने के लिए जल्दी ही उन तक पहुंचेगी। शाह ने पत्र में लिखा-

मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई सभी प्रदेश संघों को AMS देगा जिसका खर्च BCCI वहन करेगा। 

दिसंबर में ICC चेयरमैन बनने जा रहे जय शाह ने कहा- 

प्रदेश संघ इससे खिलाड़ियों का बेहतर प्रबंधन कर सकेंगे और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे।

AMS खिलाड़ियों को जोखिम और तैयारियों पर सूचना देने के साथ कोचों और प्रशासकों को प्रदर्शन अलर्ट, चोटों और फिटनेस पर विश्लेषण और कार्यभार मॉनिटरिंग भी करेगा । ये सभी सूचनायें मोबाइल ऐप के जरिये साझा की जा सकती हैं।

IPL को लेकर किया था बड़ा ऐलान

BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कुछ दिन पहले IPL को लेकर बड़ा ऐलान किया था। दरअसल जय शाह ने IPL खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए मैच फीस का ऐलान किया था। खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपए मैच फीस मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- मॉल में घुमाया, शॉपिंग कराई... जब लंबे समय बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी तो यूं लुटाया प्यार, VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:22 IST, October 1st 2024