अपडेटेड 10 March 2024 at 19:10 IST

बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से कटा पत्ता; इस स्टार पहलवान का भी सपना टूटा

भारतीय कुश्ती से बड़ी खबर सामने आई है। टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Bajrang Punia
बजरंग पूनिया 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेस से बाहर | Image: PTI-File

Bajrang Punia and Ravi Dahiya Out of Paris Olympic Qualification Race: भारतीय कुश्ती (Indian Wrestling) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ओलंपिक मेडलिस्ट (Olympic Medalist) भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का आगामी 2024 ओलंपिक (Olympic 2024) से पत्ता कट गया है। वो इस साल जुलाई में फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

पूनिया के अलावा ओलंपिक पदक विजेता पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) का भी 2024 पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है। दोनों भारतीय स्टार पहलवान रविवार, 10 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर में हुए सिलेक्शन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। ये ट्रायल्स भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एडहॉक कमेटीकी ओर से आयोजित किए जा रहे हैं, जिसे खेल मंत्रालय ने नियुक्त किया है। 

ट्रायल में बुरी तरह हारे पूनिया 

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुआई करने वाले बजरंग पूनिया को सिलेक्शन ट्रायल में मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार से 1-9 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वो रविंदर के खिलाफ मुश्किल से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे। अगर रविंदर ने मुकाबले में चेतावनी से अंक नहीं गंवाया होता तो पूनिया पहले ही मुकाबले में बाहर हो गए होते।

Advertisement

गुस्से में SAI केंद्र से निकले पूनिया 

सेमीफाइनल में हारने के बाद पूनिया इतने गुस्से में दिखे कि तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र से चले गए। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप नमूने लेने की कोशिश की, लेकिन वो तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके। पूनिया ने ट्रायल्स की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी। 

Advertisement

पूनिया ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में ये कहते हुए मुकदमा जीत लिया था कि निलंबित WFI के पास ट्रायल्स कराने का कोई अधिकार नहीं है।

कांटे के मुकाबले में हारे रवि दहिया

कुश्ती में मेंस 57 किग्रा (नोर्डिक प्रारूप में) हमेशा ही मुश्किल वर्ग रहा है, जिसमें टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया और अमन सेहरावत दौड़ में थे। चोट से वापसी कर रहे दहिया बड़े स्कोर वाले पहले मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए। बता दें कि दोनों ही पहलवान छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हैं। दहिया जब प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे थे तो अमन 2023 में लगभग सभी टूर्नामेंट में पदक जीतकर सुर्खियों में रहे थे। एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन ने आखिरी मिनट में दहिया के दबदबे को खत्म करते हुए मुकाबला जीत लिया। दहिया अगले मुकाबले में अंडर-20 एशियन चैंपियन उदित से हार गए। 

बता दें कि ट्रायल्स के विजेताओं को एशियन और वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। भारत ने अब तक अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) के जरिए ही पेरिस ओलंपिक के लिए एक कोटा हासिल किया है।

ये भी पढ़ें- जिस पर गिरी BCCI की गाज, भारतीय कोच ने जय शाह के सामने कर दी उसी खिलाड़ी की तारीफ; जानें मामला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 19:01 IST