अपडेटेड 17 November 2024 at 14:41 IST

ATP Finals: अमेरिकी ओपन उप विजेता फ्रिट्ज फाइनल में, सिनर से होगी भिड़ंत

अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने शनिवार को यहां एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

Follow : Google News Icon  
ATP Finals: US Open runner-up Fritz will face Sinner in the finals
ATP Finals: US Open runner-up Fritz will face Sinner in the finals | Image: AP Photo/Andy Wong

अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने शनिवार को यहां एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अमेरिकी ओपन के उप विजेता फ्रिट्ज ने सेमीफाइनल में ज्वेरेव को तीन सेट में 6-3, 3-6, 7-6 से हराया।

रविवार को होने वाले फाइनल में फ्रिट्ज की भिड़ंत यानिक सिनर से होगी जिनके खिलाफ अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सिनर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कास्पर रूड के खिलाफ सीधे सेट में 6-1, 6-2 की आसान जीत दर्ज की।

जेम्स ब्लेक के 2006 के फाइनल में रोजर फेडरर के खिलाफ शिकस्त के बाद फ्रिट्ज इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं। आठ शीर्ष खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के पिछले अमेरिकी विजेता पीट सेम्प्रास थे जिन्होंने 1999 में हमवतन आंद्रे अगासी को हराया था।

इसे भी पढ़ें: नया क्रिकेटर आया है... रोहित शर्मा बने पिता तो तिलक ने ऐसा क्या कहा, सूर्या बोले- अरे रुलाएगा क्या

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 14:41 IST