अपडेटेड 20 August 2024 at 21:53 IST

Badminton: अश्मिता और मालविका जापान ओपन के पहले दौर में बाहर

भारत की अश्मिता चालिहा और मालविका बंसोड़ योकोहामा में जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Ashmita and Malvika out in first round of Japan Open
अश्मिता और मालविका जापान ओपन के पहले दौर में बाहर | Image: BAI

भारत की अश्मिता चालिहा और मालविका बंसोड़ मंगलवार को योकोहामा में जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गईं।

अश्मिता जहां चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग से 16-21, 12-21 से हार गईं, वहीं मालविका को यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा ने 23-21, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने भी निराश किया। वो पहले दौर में दक्षिण कोरिया की किम गा यून से 13-21 12-21 से हार गईं।

मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी पहले दौर की चुनौती से पार नहीं पा सकी। इस जोड़ी को रेहान नौफल कुशर्जंतो और लिसा अयु कुसुमावती की इंडोनेशिया की जोड़ी से 10-21, 18-21 से हारकर का सामना करना पड़ा।

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से कोई भी इस प्रतियोगिता में नहीं खेल रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से CM स्टालिन को लेकर हुआ सवाल, दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 21:53 IST