Published 22:19 IST, May 16th 2024

अंजुम और स्वप्निल ने ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल में दर्ज की पहली जीत

आगामी ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजों के सेलेक्शन ट्रायल हो रहे हैं। भोपाल में चल रहे सेलेक्शन ट्रायल अंजुम और स्वप्निल ने पहली जीत दर्ज की।

Follow: Google News Icon
  • share
भारतीय निशानेबाज अंजुम और स्वप्निल की ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल में पहली जीत | Image: X@OfficialNRAI
Advertisement

Paris Olympic 2024: आगामी ओलंपिक खेलों को लेकर भारत समेत सभी देशों की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय एथलीट इस सबसे बड़े ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट के लिए कड़ी तैयारी में लगे हैं। शूटिंग के लिए तो सेलेक्शन ट्रायल भी चल रहे हैं। 

मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहे सेलेक्शन ट्रायल में कई भारतीय निशानेबाज शानदार नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में ओलंपियन अंजुम मोदगिल और पेरिस ओलंपिक खेलों के कोटा विजेता स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल में क्रमश: महिला और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में पहली जीत दर्ज की। 

Advertisement

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में स्वप्निल ने 463.7 अंक का स्कोर बनाकर अखिल श्योराण (461.6 अंक) की चुनौती पस्त की। स्थानीय निशानेबाज ऐश्वर्य तोमर 451.9 अंक के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के थ्री पोजिशन फाइनल में अंजुम ने 463.9 अंक का स्कोर बनाया और भारत की नंबर एक निशानेबाज सिफत कौर सामरा को 1.9 अंक से पछाड़ दिया। आशी चौकसे 447.3 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के टी3 क्वालीफिकेशन में ओलंपियन मनु भाकर 577 के स्कोर से शीर्ष पर रही।

Advertisement

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ IPL मुकाबले में धोनी फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज! दे दिया हिंट; अब बस… VIDEO

22:19 IST, May 16th 2024