sb.scorecardresearch

Published 23:49 IST, September 30th 2024

चीन ओपन में मेदवेदेव से खेलेंगे अल्कारेज, सबालेंका भी जीतीं

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज कारेन खाचानोव को हराकर लगातार दूसरे साल चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Daniil Medvedev
डेनियल मेदवेदेव | Image: AP

Tennis News: दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने सोमवार को बीजिंग में कारेन खाचानोव के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ लगातार दूसरे साल चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

स्पेन के 21 साल के अल्कारेज ने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी खाचानोव को 7-5, 6-2 से हराया। अल्कारेज ने 12 में से चार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया और 96 मिनट में जीत दर्ज की। अल्कारेज की यह सत्र की 46वीं जीत है जिसकी बदौलत यह फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन एटीपी ‘लाइव रैंकिंग’ में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये।

सेमीफाइनल में अल्कारेज की भिड़ंत दानिल मेदवेदेव से होगी। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने इटली के फ्लावियो कोबोली को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने रविवार को बारिश से प्रभावित मैच में सोमवार को एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 7-5 से हराया। वह क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी बू युनचाओकेट से भिड़ेंगे।

महिला एकल में एरिना सबालेंका ने एशलिन क्रूगर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 14वीं जीत दर्ज की। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका अगस्त में सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने के बाद इस महीने अमेरिकी ओपन का खिताब जीता। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन का भी खिताब जीता था।

सबालेंका अगले दौर में मेडिसन कीज से भिड़ेंगी जिन्होंने ब्राजील की बीट्रिस हदाद माइया को 6-3, 6-3 से हराया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने केटी वोलीनेट्स को 6-3, 6-2 से हराया और प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉफ से होगी।

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी जैस्मिन पाओलिनी ने 45वें नंबर की पोलैंड की मेग्दा लिनेट को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें- 

Updated 23:49 IST, September 30th 2024