sb.scorecardresearch

Published 23:06 IST, September 25th 2024

Chess Olympiad विजेता भारतीय टीमों पर पैसों की बरसात, AICF ने करोड़ों की प्राइज मनी का किया ऐलान

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने 45वें ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीमों के लिए 3.2 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है।

Follow: Google News Icon
  • share
aicf announces award of rs 3 crore 20 lakh to chess olympiad winning indian teams
चेस ओलंपियाड विजेता भारतीय टीमों की लगी लॉटरी | Image: X/@SusanPolgar

Chess: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने बुधवार को दिल्ली में एक सम्मान समारोह के दौरान 45वें ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीमों के लिए 3.2 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की।

AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग ने सम्मान समारोह के दौरान ये घोषणा की। भारत की पुरुष और महिला विजेता टीमों के हर खिलाड़ी को 25 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि पुरुष और महिला टीमों के कोच अभिजीत कुंटे और श्रीनाथ नारायणन को 15-15 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। 

भारतीय दल के प्रमुख ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरुआ को 10 लाख रुपए और सहायक कोच को साढ़े 7 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

AICF ने खिलाड़ियों की तारीफ की

नारंग ने सम्मान समारोह के दौरान कहा- 

स्वर्ण पदक की भूख हंगरी में खत्म हो गई लेकिन सफलता की चाहत जारी है। ओपन वर्ग में हमने दबदबा बनाया और महिला वर्ग में हमने कड़ी जीत हासिल की। हमारे खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर स्टीक निशानेबाज हैं। विश्वनाथन आनंद द्वारा बोए गए बीज जंगल बन गए हैं।

AICF के महासचिव देव ए पटेल ने कहा कि ऐतिहासिक दोहरे स्वर्ण पदक देश में शतरंज क्रांति लाने में मदद करेंगे। पटेल ने कहा- 

शतरंज ओलंपियाड के 97वें वर्ष में हमने दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ये शतरंज के प्रति उत्साही लोगों को एक नई ऊर्जा देगा। हम इस लय का उपयोग शतरंज के खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए करेंगे।

बता दें कि भारत ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में इतिहास रचा था, जब पुरुष और महिला दोनों टीमों ने अपने पहले स्वर्ण पदक जीते जो भारतीय शतरंज में एक बड़ी उपलब्धि है। डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा की पुरुष टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और अंतिम दौर में स्लोवेनिया को हराया। गुकेश ने 11 में से 10 बाजी जीती, जिससे भारत संभावित 22 में से 21 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया।

डी हरिका, तानिया सचदेव और आर वैशाली की अगुआई वाली महिला टीम ने अंतिम दौर के तनावपूर्ण मैच में अजरबेजान को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को व्यक्तिगत रूप से चैंपियनों को बधाई दी और उनके समपर्ण तथा भारतीय खेलों पर प्रभाव की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें- शतरंज के धुरंधरों से मिले PM मोदी, Chess Olympiad में गोल्ड जीतने पर यूं दी बधाई; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:06 IST, September 25th 2024