Published 23:11 IST, September 11th 2024
AFI 2025 सत्र से क्वालीफिकेशन प्रणाली और घरेलू कैलेंडर में करेगा बदलाव
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने 2025 सत्र से क्वालीफिकेशन प्रणाली और घरेलू कैलेंडर में बदलाव की बात कही है।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने बुधवार को चेन्नई में कहा कि 2025 सत्र से मुख्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए घरेलू प्रतिस्पर्धा और क्वालीफिकेशन प्रणाली में बदलाव लाने की योजना है।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे चरण के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुमरिवाला ने कहा कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन प्रणाली में बदलाव लाने की योजना है ताकि एथलीट सही समय पर अपने प्रदर्शन को चरम पर पहुंचा सकें।
एएफआई अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में अचानक आई गिरावट चिंता का विषय है।
नियम में बदलाव पर क्या बोले AFI अध्यक्ष?
सुमरिवाला ने कहा-
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए एथलीटों को महत्वपूर्ण अंक जुटाने के लिए एक निश्चित संख्या में घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा। अच्छा प्रदर्शन एएफआई चयन पैनल से मंजूरी पाने के लिए फायदेमंद होगा।
अगले साल दो बड़े टूर्नामेंट
अगले साल होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट 2025 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैं। एएफआई अध्यक्ष ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने कहा-
पेरिस में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अचानक गिरावट आई। एथलीटों को व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए था या अपने संबंधित स्पर्धाओं के फाइनल में तो पहुंचना चाहिए था।
विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्षों में से एक सुमरिवाला ने कहा कि अगले कैलेंडर वर्ष से क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘एथलीटों को अपने घरों के करीब प्रतिस्पर्धा करने का अधिक मौका मिलेगा। अगले सत्र से कम से कम 30 घरेलू प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है। ’’
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat के लिए मुश्किल हुई सियासी जंग! जुलाना में WWE रेसलर से सामना; दिलचस्प चुनावी दंगल
Updated 23:11 IST, September 11th 2024