अपडेटेड 30 January 2026 at 18:16 IST

पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती: आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना, कहा- 20 रनों की जीत, लेकिन जैसे जंग...

Aakash Chopra- Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की जीत पर ऐसे खुश हुए जैसे कोई जंग जीत लिया हो। शहबाज शरीफ ने जैसे ही एक्स पर टीम को बधाई दिया वैसे ही भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी घोर बेइज्जती कर दी।

Follow : Google News Icon  
aakash chopra react on shehbaz sharif x statement after pak vs aus 1st t20
पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती | Image: Social media

Aakash Chopra vs Shehbaz Sharif: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से लेकर पाकिस्तानी पीएम तक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत पर सोशल मीडिया पर बधाई दी।

शरीफ ने जैसे ही एक्स पर इस जीत को जबरदस्त और इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस बताते लिखा, उसके तुरंत बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर बेइज्जती कर दी। आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की तकरीबन B टीम के खिलाफ परफॉर्मेंस को जबरदस्त बताने के लिए शरीफ की जमकर खिंचाई कर दी है।

शरीफ ने जीत के बाद की थी पीसीबी की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान टीम की जीत के बाद पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा 'पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान टीम को बहुत-बहुत बधाई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नाकवी और उनकी पूरी टीम को पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत करने के लिए मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं। यह देश के लिए गर्व का क्षण है।'

आकाश चोपड़ा ने शरीफ को दिखाया आईना

शहबाज शरीफ के एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा 'बाइज्जत बताना चाहूंगा, यह ऑस्ट्रेलिया की B टीम के खिलाफ एक द्विपक्षीय T20I है। कई मुख्य खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया है और 170 रन के खेल में 20 रन की जीत को 'शानदार' नहीं कहा जा सकता।'

Advertisement

कई स्टार खिलाड़ियों के बिना पाकिस्तान पहुंची है ऑस्ट्रेलिया टीम

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपने कई बड़े सुपरस्टार के बिना पाकिस्तान के दौरे पर गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस में नहीं हैं। ये खिलाड़ी सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका पहुंचेंगे। वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस और वर्कलोड मैनेज करने के लिए सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान की नहीं थम रही इंटरनेशनल बेइज्जती, आइसलैंड के बाद युगांडा ने ली फिरकी, कहा- हम बोरिया बिस्तर समेट कर तैयार हैं, बस आप...
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 18:16 IST