अपडेटेड 17 April 2024 at 20:49 IST
पेरिस ओलंपिक की 100 दिनों की उलटी गिनती शुरू, खेलों की विरासत बनाए रखने पर जोर
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 ओलंपिक के आयोजन में अब सिर्फ 100 बचे हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के शुरू होने में 100 दिन बचे हैं और इसके आयोजक इन खेलों के जरिए ऐसी विरासत तैयार करना चाहते हैं, जिससे ओलंपिक के लिए बनाई गई सुविधाओं का इस्तेमाल लंबे समय तक स्थानीय बच्चे और युवा कर सकें।
पेरिस (Paris) के बाहरी इलाके में किशोर और युवा लड़कियों को ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के खत्म होने का इंतजार है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जिस स्विमिंग क्लब में 10 वर्षीय लायला केबी प्रशिक्षण लेती हैं, उसे एक ओलंपिक पूल विरासत में मिलेगा। खेलों के बाद ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाले तरणताल को ट्रकों की मदद से पेरिस के पड़ोसी शहर सेवरान में ले जाया जाएगा। इससे केबी और उसके साथ स्विमिंग करने वाले अन्य बच्चों और युवाओं को ओलंपिक आकार का एक नया तरणताल मिलेगा।
केबी की मां नोरा ने खुश होकर कहा-
ये शानदार होगा। मुझे उम्मीद है कि इससे हमारी खुशहाली बढ़ेगी।
फ्रांस में ओलंपिक के क्या मायने?
Advertisement
फ्रांस की राजधानी में एक सदी से ज्यादा समय के बाद हो रहे ओलंपिक खेलों का मूल्यांकन केवल इसके व्यापक होने के आधार पर नहीं किया जाएगा। एक और पैमाना पेरिस के आसपास के शहरों पर इसका सकारात्मक प्रभाव होगा। इस ओलंपिक के मेजबान के मुताबिक ये खेल सामाजिक रूप से सकारात्मक होने के साथ ही कम प्रदूषणकारी और कम बर्बादी वाले होंगे।
‘सेनी-सेंट डेनिस’ शहर को ओलंपिक से उम्मीदें
Advertisement
फ्रांस के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक ‘सेनी-सेंट डेनिस’ क्षेत्र को इस ओलंपिक से काफी उम्मीदें हैं। प्रवासियों से भरे इस क्षेत्र के लोगों को नस्लीय भेदभाव और अन्य तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ता है। इसी क्षेत्र में ओलंपिक गांव का निर्माण हुआ है, जिसमें 10,500 से ज्यादा ओलंपिक और 4,400 से ज्यादा पैरालंपिक खिलाड़ी रहेंगे। ये स्थान ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा के साथ रग्बी और समापन समारोह की मेजबानी करेगा।
पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति की विरासत निदेशक मैरी बार्साक ने एक इंटरव्यू में कहा-
हम वाकई उस तरह की सुविधाओं का निर्माण नहीं करना चाहते थे, जिनकी भविष्य में जरूरत नहीं होगी।
सेवरान के मेयर स्टीफन ब्लैंचेट ने कहा-
इन ओलंपिक खेलों की महत्वाकांक्षा ये है कि इससे लंबे समय तक सभी को फायदा हो सके।
पेरिस ओलंपिक में कितना खर्च आएगा?
एक आकलन के मुताबिक पेरिस खेलों का खर्च पिछले तीन ओलंपिक मेजबानों (2020 टोक्यो, 2016 रियो और 2012 लंदन) से कम होगा। इसके साथ ही आयोजक लगभग आधी रकम को प्रायोजकों, टिकट और गैर-सार्वजनिक वित्तपोषण से हासिल कर लेंगे, जिससे देश के करदाताओं पर कम बोझ पड़ेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 20:49 IST