पब्लिश्ड Aug 9, 2024 at 9:42 PM IST

Ye Bharat Ki Baat Hai: भारत बॉर्डर पर हजारों की भीड़ | Sheikh Hasina | Bangladesh | Waqf Bill

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी हालत ठीक नहीं है। वहां लगातार हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू परिवारों को उपद्रवी निशाना बना रहे हैं। पड़ोसी देश में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्वी कमान के ADG कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए इस कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाएगी। जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसकी अध्यक्षता ADG, BSF पूर्वी कमान करेंगे।

Follow: Google News Icon