बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उधल-पुथल के बीच हिंदुओं पर हमलों की तस्वीरों ने सबको विचलित कर दिया है। बांग्लादेश से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिल्ली के स्वरूप नगर शिव मंदिर से मार्शल मार्च निकाला गया। इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बांग्लादेश में बवाल के दौरान जिस तरह से हुड़दंगियों ने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, आगजनी की है, लूटपाट की है उससे हर कोई हैरान है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद कट्टरपंथी उपद्रवी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश में अशांति के बीच उपद्रवियों ने मंदिरों, हिंदुओं के घरों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की है। महिलाओं पर घर में घुसकर हमला किया जा रहा है, यहां तक की गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्शा।