अयोध्या में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। 12 साल, ये वो उम्र है जिसमें ना दुनिया की समझ होती है और न दुनियादारी की। इस छोटी उम्र में सपा नेता ने बच्ची को वो जख्म दिया जिसकी टीस का दर्द शायद ही कभी कम होगा। हैरान करने वाली बात ये है कि सपा नेता की इस घिनौनी करतूत से अयोध्या के सांसद बेखबर हैं। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप का अंजाम देता रहा। दो लोगों ने मिलकर पीड़ित के साथ ये करतूत की। अब मामला खुला तो किशोरी 2 महीने की गर्भवती है। अब पुलिस हरकत में है और दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।