Published Sep 20, 2024 at 11:26 AM IST
Ye Bharat Ki Baat Hai: योगी ने कर दी 'कुटाई'! | सीएम योगी | Akhilesh Yadav | Rahul Gandhi |T Raja
गणेश विसर्जन के मौके पर देश के कई राज्यों में नफरती पत्थर चले. 12 दिन, 9 शहर और पत्थरबाजों के टारगेट पर हिंदू रहे. लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में गणेश विसर्जन भी हो गया और बारावाफात का जुलूस भी निकल गया. पत्थरबाजों ने हिम्मत भी नहीं की पत्थरबाजों और दंगाइयों में योगी के इलाज का खौफ है..बीते कुछ दिनों जगह-जगह से धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों पर जमकर पत्थरबाजी की खबरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद तक गणेश विसर्जन पर भयंकर पत्थरबाजी की गई है. वहीं यूपी में भी गणेश विसर्जन का उत्सव जोरो-शोरो से मनाया गया. लेकिन सीएम योगी ने दंगाइयों को विवाद करने का मौका ही नहीं दिया. यूपी में किसी ने भी पत्थर चलाने की हिम्मत नहीं की.