पूरा देश ये सुनकर सन्न रह गया कि बॉलीवुड स्टार पर घर में घुसकर हमला हो गया. कड़ी सुरक्षा में रहने वाले सैफ पर जानलेवा अटैक हो गया. सैफ पत्नी करीना और बच्चों के साथ रात में घर पर थे. तभी हमलावर आया और चाकुओं से उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. चाकुओं के 6 बार से सैफ बुरी तरह लहूलुहान हो गए.