पब्लिश्ड Feb 3, 2025 at 2:24 PM IST
ये भारत की बात है: बजट पर पाक में 'टूटे TV' ! | Pakistan | Budget 2025
भारत सरकार ने शनिवार (1 फरवरी) को अपना 2025-26 का आम बजट किया है, जो 50.65 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट है. इसमें कई सारी बातें शामिल है, जो इस आम बजट को खास बनाती है. सबसे पहला बदलाव टैक्स स्लैब को लेकर किया गया है, जिसमें 12 लाख के इनकम तक टैक्स न देने की बात की गई है. अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं होगा. नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख से 16 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर 15 प्रतिशत टैक्स होगा। सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई कर नहीं देने से 80 हजार रुपये का लाभ होगा। इस बीच भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत के सालाना बजट पर चर्चा की गई.