Published Sep 27, 2024 at 10:47 AM IST
ये भारत की बात है: मोदी का 'प्लान PoK' | CM Yogi | Maadhavi Latha | Tirupati Balaji Row
जम्मू कश्मीर में योगी ने पीओके की सौगंध दोहराई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया, तो इस्लामाबाद तक हड़कंप मच गया. योगी जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सरहद के पास से पाक को ललकार रहे थे. तो पड़ोसी पाकिस्तान थर थर कांप रहा था. जैसे बीजेपी ने 370 हटाने की कसम पूरी की वैसे ही पाक से छीन के लेगें पीओके. पाकिस्तान के लोग भी मानते हैं. योगी पीओके लेकर रहेंगे.. पाक में पीओके जाने का खौफ है. तो आतंक के आकाओं की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई है. जम्मू कश्मीर में लोगों का चुनाव मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना आतंकियों की नींद उड़ा गया है. आतंकी भी पीओके में बैठक पर बैठक कर रहे हैं...