पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 1:44 PM IST
ये भारत की बात है: महाकुंभ में साज़िश ! | Mahakumbh Stampede | Yogi Vs Akhilesh
योगी ने खुद उठा ली महाकुंभ की पूरी जिम्मेदारी, अमृत स्नान में इस बार कोई साजिश ना हो. इसकी पूरी तैयारी थी मौनी अमावस्या पर जो साजिश कर चुके हैं उनके इलाज की बारी है. 120 लोग यूपी ATS के निशाने पर हैं. जल्द ही भगदड़ पर हिला देने वाला खुलासा होगा. लेकिन इस बार अमृतस्नान से पहले योगी रात भर सोए नहीं. महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर करीब 1.25 करोड़ भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई है. त्रिवेणी संगम में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. लखनऊ से योगी एक-एक डिटेल पर नजर रखे हुए थे. भीड़ को संभालने से लेकर प्रयागराज में ट्रैफिक और घाट पर लोगों की भीड़. CCTV में योगी हर एक तस्वीर देख रहे थे.