HMPV Virus: डबल डेंजर से चीन में हाहाकार मचा है. तरक्की का दंभ भरने वाले चीन में ऐसी दहशत मची है कि जिनपिंग को समझ नहीं आ रहे कि आफत से बचें कैसे. चीन में लोग कोरोना जैसे एक नए वायरस से भाग रहे थे. तभी आ गया भूकंप. कुदरत के कहर ने करीब 100 लोगों की जान ले ली और हज़ारों को बेघर कर दिया.