Published Sep 17, 2024 at 11:23 AM IST
ये भारत की बात है: 40 सेकंड में 140 गोलियां | Baramulla Encounter | CM Yogi | Barawafat
जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर जोरों शोरों से चुनाव प्रचार जारी है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह, किश्तवाड़ पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि यहां पर आतंकवाद को ही दफन कर देंगे और विकास को आगे और लेकर आएंगे. उन्होंने कहा 'मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा। 1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे हैं, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए।'