Poochta Hai Bharat: योगी ने कर दिया मोदी का सपना पूरा! | PM Modi | Rahul Gandhi | NDA Vs INDIA
पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में काबिज हो गए. तीसरी बार सरकार बनते ही पीएम मोदी सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे.काशी पहुंचने पर मोदी की प्रधान सेवक और मां गंगा के बेटे की छवि एक साथ देखने को मिली. जहां वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर अपने प्रधानसेवक के कर्तव्य को निभाया. वहीं गंगा तट पर पहुंच कर मोदी ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर अपने धर्म पथ के संकल्प को पूरा किया. G-7 समिट की वजह से पीएम मोदी को अपनी कर्मभूमि पहुंचने में थोड़ा वक्त लगा. लेकिन जब वो काशी पहुंचे तो काशी के लिए उनका और उनके लिए काशी का प्रेम देखने को मिला. सरकार बनते ही पीएम मोदी एक्टिव मोड में हैं. काशी पहुंचे पीएम ने यहां से अपने 100 दिन के संकल्प की पहली किस्त जारी की. पीएम मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं.यही वजह है कि सत्ता की कमान संभालते ही पीएम मोदी किसानों को खटाखट फायदा पहुंचाना शुरू कर दिया. भारत की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रखती है. पीएम मोदी के विजन में गांव की महिलाओं की अलग प्राथमिकता है. पीएम मोदी कई बार सार्वजनिक मंचों से गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने का अपना विजन समझा चुके हैं. पीएम मोदी ने आज काशी की धरती से अपने उसी विजन को अमलीजामा पहनाया.पीएम मोदी ने आज 30 हजार कृषि सखियों को उनके सशक्त होने का प्रमाण पत्र दिया.