sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 11, 2024 at 9:33 PM IST

Poochta Hai Bharat: मोदी 3.O से डरा विपक्ष! | PM Modi | Modi 3.0 Cabinet | NDA Vs INDIA

परिवर्तन और निरंतरता का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत की नयी सरकार ने मंगलवार को काम शुरू कर दिया। कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री कार्यभार संभालने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचे। मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के एक दिन बाद कई मंत्रियों ने सुबह ही कार्यभार संभाला और अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किये। कुछ लोगों ने प्रार्थना के साथ कार्यभार संभाला तो कुछ ने समर्थकों की नारेबाजी के साथ। राजग 3.0 ने चुनाव परिणामों के एक सप्ताह बाद ‘कार्यभार संभाला’ जिसमें गठबंधन को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला, जो 272 के बहुमत के आंकड़े से अधिक था। भाजपा को हालांकि 240 सीटें मिलीं। 
विदेश मंत्री जयशंकर ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि ‘भारत प्रथम’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (विश्व एक परिवार है) भारतीय विदेश नीति के दो मार्गदर्शक सिद्धांत होंगे। चीन के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि उस देश की सीमा पर कुछ मुद्दे बने हुए हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन को लेकर हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि बाकी मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए।’’

Follow: Google News Icon
  • share