sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 8, 2024 at 1:34 PM IST

Poochta Hai Bharat: शपथ से पहले पलटेंगे नायडू? | NDA Govt Formation | PM Modi | Nitish Kumar

 

मोदी 3.0 की शुरुआत हो जाएगी, राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप दिया गया है.राष्ट्रपति ने एनडीए को सरकार बनाने का समय और तारीख दे दी है . लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी 8 जून को शपथ ले सकते हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं के जुटने की संभावना है। समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्योता भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हैं, जो इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग की ओर से बताया गया है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। विक्रमसिंघे ने इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। इस दौरान उन्हें भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने भी इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
 

Follow: Google News Icon
  • share