sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 15, 2024 at 8:06 PM IST

Poochta Hai Bharat: मोदी ने 'INDI' की निकाली हवा! | PM Modi | NDA Vs INDI | Rahul Gandhi | EVM

मोदी ना सिर्फ भारत के केंद्र में हैं... बल्कि हमारे पीएम नरेंद्र दुनिया के भी केंद्र हैं.... इटली की ये तस्वीरें बताती हैं कि आज विश्व में भारत कैसे सेंटर पॉजिशन पर है... और उसे यहां तक लाने में मोदी के 10 साल निर्णायक साबित हुए हैं....  भारत को दुनिया के केंद्र में लाने वाले मोदी को केंद्र सरकार हटाने की साजिशें शुरू हो चुकी हैं... लगातार तीसरी बार चुनाव में हारने वाली कांग्रेस के मुखिया अब मोदी सरकार गिरने की भविष्यवाणी करने लगे हैं.... 99 सीटें पाने वाली पार्टी के अध्यक्ष खरगे ने जैसे ही..ये दावा किया... तो टीम मोदी भड़क गई.... और कांग्रेस को नतीजे याद दिला दिए..... - नीतीश और नायडू के साथ ही पूरा एनडीए मोदी के साथ खड़ा है... तीसरी पारी का आगाज हो चुका है...लेकिन ममता के बाद अब खरगे ने भी दांव खेला है...सरकार को अल्पमत में बताने वाले शायद नंबर्स भूल गए हैं....

 

 

Follow: Google News Icon
  • share