लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी को 300 सीटें मिलीं, तो उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और अब लोकसभा चुनाव में 400 सीटें मिलने के बाद मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि स्थल और वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनाएंगे। इसके अलावा सीएम बिस्वा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले भारत के कश्मीर को लेकर भी कहा कि उसे वापस भारत में शामिल किया जाएगा। बता दें, बीजेपी लगातार इस बात को दोहरा रही है कि पीओके भारत के पास फिर से आने वाला है।
असम सीएम ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं होती थी। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तो हमें बताया गया था कि एक कश्मीर भारत में है और दूसरा पाकिस्तान में। हमारी संसद में कभी इस पर चर्चा नहीं हुई कि पाकिस्तान ने 'कब्जे वाले कश्मीर' पर कब्जा कर लिया है, यह वास्तव में हमारा है। अभी, आंदोलन हो रहा है पीओके में हर दिन लोग भारतीय तिरंगे को हाथ में लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर मोदी जी को 400 सीटें मिलती हैं, तो पीओके भी भारत का हो जाएगा, इसकी शुरुआत हो चुकी है।"