'नजूल' पर सियासत गर्म है...गर्म भी ऐसी कि इसकी तपिश अपनों को ही अखर रही है...विपक्ष का काम है हर मुद्दे का विरोध करना लेकिन जब 'अपने' ही किसी फैसले को नकारने की कोशिश में लग जाते हैं तो लाजमी है सवाल उठेंगे ही 'नजूल' मुद्दे पर सियासत इसलिए हो रही है कि नजूल बिल को कैबिनेट से मंजूरी मिली