लोकसभा चुनाव 2024 कई मायने में महत्वपूर्ण है। जहां NDA अपने जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए मैदान में है। तो वहीं इंडिया गठबंधन सत्ता पाने के लिए इस चुनाव में उतरेगी। लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर पीएम मोदी के विकल्प में विपक्ष के पास कौन-सा चेहरा होगा? इधर यूपी की 80 सीटों पर कमल खिलाने के लिए योगी अपने मास्टर प्लान पर काम कर रहे... सियासी दांव-पेंच अपनी जगह मगर योगी का सबसे बड़ा एजेंडा है...जनता की सुरक्षा... तभी तो अपनी हर सभा में वो अपराध पर लगाम लगाने का मुद्दा उठाते हैं... योगी के सख्त एक्शन से ही अब यूपी अपराधियों की कब्रगाह बनता जा रहा है....इस पर मुहर केंद्रीय गृहमंत्री भी लगा रहे हैं...