Poochta Hai Bharat: Arvind Kejriwal का कार्रवाई बहाना, Bibhav Kumar को है बचाना? |Swati Maliwal
BREAKING : आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास से करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया पुलिस को बताया। स्वाति मालीवाल ने किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू की।
दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज किए स्वाति मालीवाल के बयान
करीब साढ़े 4 घण्टे से ज्यादा तक दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के घर मौजूद थी। स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति मालीवाल ने बयान दर्ज कराए। दिल्ली पुलिस ने CRPC 161 के तहत स्वाति मालीवाल का ब्यान दर्ज किया। दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल की शिकायत लेने के बाद लीगल ओपिनियन ले रही है।