पूछता है भारत: ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है। मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत को पूरा विश्व मान रहा है। नए भारत के नए पराक्रम से चीन परेशान है, तो जोकर शहबाज और फील्ड मार्शल मुनीर सदमे में हैं। मोदी की चेतावनी के बाद इतना तो तय है कि पाकिस्तान किसी धोखे में नहीं रहेगा, लेकिन लगता है राहुल गांधी धोखे में जी रहे हैं। उसकी झलक उनकी पार्टी में दिखाई देती है। कांग्रेस के अंदर ही दो ग्रुप हैं — एक ‘सबूत गैंग’ है और दूसरा वो जो देश की हकीकत को बयां कर रहे हैं। चाहे बात जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर की। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रॉब्लम कांग्रेस पार्टी में है या फिर परिवार में? सवाल ये भी है कि क्या कांग्रेस मोदी का विरोध करते-करते देशविरोध में जुटी है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि सेना का पराक्रम बताने की जगह परिवार चुप्पी क्यों साधे रहता है?