पूछता है भारत: इजरायल-ईरान के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध जारी है। युद्ध के शुरू होते ही राष्ट्रपति ट्रंप अधूरी कोशिशों में जुट गए। जिस ट्रंप से खुद का देश नहीं संभल रहा, वही ट्रंप ईरान से सरेंडर कराने निकल पड़े। बी-2 बॉम्बर के भरोसे ईरान को सबक सिखाने चले थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही शायद खुद ही सबक मिल गया। ईरान ने अपनी ताकत दिखाते हुए कतर में अमेरिकी बेस पर हमला किया। जैसे ही यह हमला हुआ, शांति का नोबेल पाने की ख्वाहिश रखने वाले ट्रंप ने तुरंत ही एकतरफा सीजफायर का ऐलान कर दिया।