पब्लिश्ड 22 अप्रैल 2024 अत 10:21 pm ईस्ट

2024 की लड़ाई 'मंगलसूत्र' पर आई!

पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति मुसलमानों में दोबारा बांट देगी. रविवार को रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को देने की है. उन्होंने आगे कहा, ये शहरी नक्सलियों की सोच है. मेरी माताओं-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं छूटने देगा। वहीं, अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम ने विपक्षी खेमे की नीयत पर आशंका जताई। मेनिफेस्टो में किए वायदे को रेखांकित करते हुए कहा कि दरअसल, इंडि गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है। खासकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बोले-  किसके पास कितना धन है कितने मकान हैं उसकी जांच कराएंगी। और कहते हैं कि सब लेकर बांट देंगे यह उनका मेनिफेस्टो कह रहा हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की। जनता से इजाजत मांग अपनी बात आगे बढ़ाई। अलीगढ़ का शुक्रिया किया कि जिले वासियों ने पिछली बार जो भी उन्होंने कहा उसे ध्यान में रख लोगों ने वोट डाला।
 

Advertisement
Whatsapp logo