पब्लिश्ड 28 मार्च 2024 अत 10:42 pm ईस्ट

कोर्ट में ED- केजरीवाल में तीखी बहस!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले की सुनवाई के दौरान खुद दलीलें दीं। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास सारे सबूत हैं, लेकिन जिस बड़े खुलासे की उम्मीद थी, उस शराब घोटाला मामले में उन्होंने कोई बात नहीं की। केजरीवाल ने कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की गई है और वह ईडी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इस दौरान अदालत में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज के साथ ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं। केजरीवाल ने कोर्ट से निकलते वक्त कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता जवाब देगी।’’ आपको बता दें, दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत बृहस्पतिवार को एक अप्रैल तक बढ़ा दी।

Advertisement
Whatsapp logo