sb.scorecardresearch
Published Sep 24, 2024 at 12:23 PM IST

न्यूज का X-Ray: 35 टुकड़े के बाद 30 टुकड़े! | Yogi Vs Akhilesh | UP Encounter | Bengaluru Murder

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की पुलिस का इंसाफ जारी है। सुल्तापुर में हुई डकैती के एक और आरोपी का यूपी STF ने हिसाब कर दिया है। डकैती में शामिल एक लाख के इनामी अनुज सिंह को उन्नाव में ढेर कर दिया गया। उन्नाव में हुई इस मुठभेड़ में भी अनुज ने पुलिस पर फायरिंग की थी और क्रॉस फायरिंग में घायल अनुज की अस्पताल में मौत हो गई। इस मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल की जान जाते जाते बची। इधर दूसरे आरोपी का एनकाउंटर हुआ तो राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होने लगा। मिर्जापुर में सीएम योगी की हुंकार, बोले- पहले माफिया का काफिला देख सहम जाते थे नेता, प्रशासन देता था सल्यूट, आज गिड़गिड़ा रहे माफिया. वहीं अखिलेश यादव ने डकैती कांड में एनकाउंटर पर उठाए सवाल, बोले- किसी का भी फर्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी, बीजेपी बोली- जाति-धर्म देखकर नहीं होता अपराधी का एनकाउंटर..

Follow: Google News Icon
  • share