देशभर में जय जगन्नाथ का जयघोष गूंज रहा है... भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिहाज से आज हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा दिन है... मगर हिंदुओं के नाम पर सियासी पारा भी हाई है.... क्योंकि राहुल गांधी ने अब राम मंदिर आंदोलन पर सवाल उठा दिए हैं... अयोध्या में जीत के सियासी नशे में चूर इंडी अलायंस अब खुलेआम रामभक्तों के बलिदान का अपमान कर रहा है.... सच्चाई ये है कि इंडी अलायंस फैजाबाद लोकसभा सीट जीता है...जिसमें अयोध्या आती है... लेकिन वोटों का गणित समझें तो अय़ोध्या विधानसभा में बीजेपी ने ही बढ़त बनाई है....ऐसे में एक लोकसभा सीट पर जीत कैसे राम मंदिर आंदोलन पर भारी पड़ सकती है... क्या राहुल इसलिए आंदोलन पर सवाल उठा रहे हैं...क्योंकि उसे आडवाणी ने लीड किया और मोदी रथयात्रा के सारथी रहे....