sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 1:17 PM IST

महाभारत: महाकुंभ में हादसा या साजिश? | Mahakumbh Stampede | Yogi Vs Akhilesh

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर करीब 1.25 करोड़ भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. अमृत स्नान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए, इस बार सीएम योगी खुद सोमवार सुबह से ही वॉर रुम में डटे रहे. वो मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हैं और मेला प्रशासन से पल-पल की रिपोर्ट ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गए. वसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़े. साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई. वहीं अमृत स्नान के दौरान स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग हुई.

Follow: Google News Icon
  • share