महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले चुप हैं... मणिपुर-ब्रजभूषण पर सियासी शोर मचाने वाले भी जुबान बंद रखे हुए हैं...लड़की हूं लड़ सकती हूं की कसमें खाने वाले खामोश हैं… क्या सिर्फ इसलिए कि इस बार भी मामला बीजेपी नहीं इंडी गठबंधन की सरकार का है... केजरीवाल के घर में आम आदमी पार्टी की सांसद से मारपीट हुई...और अब तो उनके पूर्व पति ने जान का खतरा बताकर सनसनी फैला दी है...
55 घंटे बीत चुके हैं... दो दिनों से स्वाति मालीवाल चुप हैं.. उनका कोई बयान नहीं आया...ना ही कोई शिकायत की... केजरीवाल भी चुप हैं... लेकिन बीजेपी चुप नहीं बैठी... दिल्ली में मालीवाल मामले में एक्शन की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कर दिया...हाथों में पोस्टर लेकर निकली महिलाओं ने केजरीवाल को खूब खरी-खोटी सुनाई...