sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 6, 2024 at 8:34 PM IST

Mahabharat: राहुल का 'खटाखट झूठ' पकड़ा गया! | Congress | Lok Sabha Election 2024 | PM Modi

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी ने 300 का जादुई आंकड़ा पार कर दिया है... संसद में अब सरकार के पक्ष में 300 सांसद बैठेंगे.. तो वहीं दूसरी तरफ 99 के आंकड़े पर अटके राहुल को एक बार फिर नेता बनाने की कोशिश तेज हो गई है... सात निर्दलीय सांसदों ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपा दिया है...  राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के बाद देश की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये खटाखट देने का वादा किया था... अब चुनाव बाद महिलाएं INDI के नेताओं से अपना एक लाख रुपये मांग रही है... हम आपको दो तस्वीरें दिखा रहे है... पहली तस्वीर महिलाएं INDI के नेता संजय सिंह और राघव चड्डा का घेराव करती दिख रही है.. इन महिलाओं की मांग है कि उन्हें एक लाख रुपये सालाना देने का जो वादा किया गया था, अब उस वादे को पूरा करें... वहीं दूसरी तस्वीर लखनऊ कांग्रेस कार्यालय की है... जहां  कल अचानक मुस्लिम महिलाएं पहुंच गई.. और अपना एक लाख रुपये मांगने लगी.. हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस ने इन महिलाओं से एक लाख रुपये देने के लिए फॉर्म भी भरवाए थे... 

Follow: Google News Icon
  • share