sb.scorecardresearch
Published Sep 25, 2024 at 11:02 AM IST

महाभारत: ओवैसी का ऐलान, सड़कों पर लाखों मुसलमान ? | Ramgiri Maharaj | Dharavi Masjid

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता इम्तियाज जलील अपने साथी कार्यकर्ताओं को लेकर संभाजी नगर से मुंबई के लिए रवाना हुए. हजारों कार्यकर्ता कार,ऑटो और तो और पैदल ही मुंबई की ओर चल दिए. मुसलमानों का बड़ा काफिला छत्रपति संभाजीनगर से चला तो सिरडी, मालेगांव, कालागांव पहुंचते पहुंचते काफिल बड़ा होता चला गया. सड़के जाम कर दी. न चालान का डर.. ना प्रशासन का, लेकिन पुलिस ने सभी को मुलुंड चेक नाका में ही रोक दिया. तो विरोध में कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.. आपको बता दें AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वक्फ बिल के खिलाफ पूरे हिंदुस्तान के मुसलमानों को एक-साथ जोड़ने निकले हैं….

Follow: Google News Icon
  • share