sb.scorecardresearch
Published Sep 19, 2024 at 10:39 AM IST

महाभारत: मोदी के वन इलेक्शन से डरा विपक्ष! | वन नेशन, वन इलेक्शन | PM Modi | NDA Vs INDI

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई है। वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी ने प्रस्‍ताव कैबिनेट के पास भेजी थी। कहा जा रहा है कि सरकार आगामी विंटर सेशन में इसे पेश कर सकती है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनावों के एलान से पहले मार्च में यह रिपोर्ट पेश की थी। कैबिनेट के सामने रिपोर्ट पेश करना विधि मंत्रालय के 100 दिवसीय एजेंडे का हिस्सा था। उच्च स्तरीय समिति ने पहले चरण के तौर पर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की गई थी। इसके 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की बात कही गई थी। 

Follow: Google News Icon
  • share