sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 1, 2024 at 2:19 PM IST

Mahabharat: योगी ने कानून 'बदल' दिया! | CM Yogi | Love Jihad Law | Akhilesh Yadav | Owaisi

आज महाभारत में बात होगी योगी के डंडे की . जी हाँ योगी अपराध पर डंडा चला रहे हैं . यूपी में योगी के हंटर  से अपराधी डरते हैं . पर क्या अब अपराध के खिलाफ  जब हंटर  चलेगा तो आवाज़ और दूर तक जायेगी ?? क्यूंकि योगी ने कानून ही बदल दिया है . अपराध करोगे तो पूरी ज़िन्दगी जेल में बितानी होगी  .पर आज महाभारत इस बात पर की  योगी का सख्त फरमान , पर उसपे भी हिन्दू मुस्लमान . आपको बता दें, योगी ने जो कहा सो किया. बाबा के बुलडोजर मॉडल ने अपराध की कमर तोड़ दी और अब बचे हुए अपराधियों के खिलाफ योगी ने बड़ा हंटर चलाया है. उत्तर प्रदेश से अपराध के सफाए के लिए योगी ने कानून टाइट कर दिया है. सबसे ज्यादा टेंशन लव जिहाद गैंग को होने वाली है. क्योंकि लव जिहाद करने वालों को पूरी जिंदगी जेल में सड़ना होगा. बाबा ने हिंदू बेटियों के साथ धोखा करने वालों को खबरदार कर दिया है. लेकिन योगी के फैसले को अखिलेश हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने वाला बता रहे हैं. य़ूपी में अपराधियों पर कानून का डंडा चलेगा. तो जनता को ही न्याय मिलेगा. लेकिन विपक्ष इसमें भी हिंदू मुसलमान ले आया. ऐसे ही वाराणसी में बुलडोजर एक्शन पर भी अखिलेश ने मजहब का दांव चला था. योगी अपराधियों पर लगाम लगा रहे हैं. बेटियों को जिहादियों से बचाना चाहते हैं. उसमें सजा 10 साल से बढ़ाकर उम्रकैद की हो रही है. तो कई लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. लड़के हो या अधेड़, अगर बेटियों के खिलाफ प्यार के नाम पर जिहाद होगा. अवैध धर्म परिवर्तन की साजिश होगी तो ये तय है कि बाबा नहीं छोड़ेंगे.

Follow: Google News Icon
  • share